Rules & Regulations

1. महाविद्यालय प्रांगन में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाईल फ़ोन, आईपोड, डिजिटल कैमरा आदि का प्रयोग पूर्ण रूप से वर्जित है ! इसके उल्लंघन पर 100 रूपये का आर्थिक दंड या कक्षा से निलम्बन या दोनों !
2. जमा किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापिस देय नही होगा !
3. महाविद्यालय शिक्षण शुल्क निम्नलिखित प्रकार से होगा :-

(अ) प्रथम क़िस्त महाविद्यालय में प्रवेश के समय !
(ब) द्वितीय क़िस्त अक्टूबर माह के प्रथम में !
(स) तृतीय क़िस्त दिसम्बर माह के प्रथम में !
4. महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के नियमानुसार 3 जाँच परीक्षाएं निम्न प्रकार से आयोजित होगी :
(अ) प्रथम जाँच परीक्षा सितम्बर माह में !
(ब) द्वितीय जाँच परीक्षा दिसम्बर माह में !
(स) तृतीय जाँच परीक्षा फरवरी माह में !
नोट :- उपरोक्त परीक्षाओ में अनुपस्थित होने पर 50 रुपये प्रति पेपर अर्थदण्ड लिया जायेगा !
5. 7(सात) दिन से ज्यादा कक्षा में अनुपस्थिति रहने पर विद्यार्थी द्वारा अभिभावक के साथ लाकर स्पष्ठीकरण देना होगा ! 
6. महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिचय-पत्र के साथ आना अनिवार्य है !
7. परिचय-पत्र खो जाने के सन्दर्भ में विद्यार्थी को नया परिचय-पत्र जारी करने के लिए पब्लिक नोटेरी द्वारा हस्ताक्षरित नॉन ज्युडिशियल स्टाम्प पेपर देना होगा तथा 100 रुपये निर्धारित शुल्क देय होगा !
8. कक्षा व महाविद्यालय परिसर में अनुशासन भंग करने वाले विद्यर्थियों को बगैर मौका दिए प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा !

LIBRARY RULES
1. विद्यार्थी को पुस्तकालय से कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर उसे पुस्तके जारी की जाएगी ! 
2. पुस्तक के खो जाने पर या उसे क्षतिग्रस्त करने पर विद्यार्थी से पुस्तक की पूर्ण कीमत वसूली जाएगी !
3. पुस्तकालय में Reference Books, मानचित्र, गत/वर्ष के प्रशन-पत्र, पाठ्यक्रम, शब्दकोष आदि जारी नही किए जायेंगे ! इनका अध्ययन केवल पुस्तकालय में ही किया जा सकता है! 
4. पुस्तकालय कार्ड खो जानें पर नया कार्ड जारी करने के लिए 100 रुपये शुल्क देय होगा !