Admission Process

प्रवेश विधि : - 

1. प्रवेशार्थी महाविद्यालय के आवेदन के प्रपत्र ( विवरणिका सहित ) 250/- देकर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है !
2. केवल निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे ! प्रपत्र की प्रत्येक प्रविष्टि को भरना आवश्यक है, चाहे छात्र पर लागु होती है या नहीं ! लागू नहीं होने पर निषेधात्मक चिन्ह लगा देना
चाहिए ! अपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा !
3. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रपत्र संलगन किये जाने आवश्यक है : -

(1) अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की मूल अंक तालिका ( केवल प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु ) एवं 2 प्रमाणित फोटो प्रतियाँ !
(2) दसवीं की अंकतालिका की 2 प्रमाणित फोटो प्रतियाँ !
(3) आयकर न देने वाले अभिभावक / सरंक्षक अपनी आय का घोषणा-पत्र प्रस्तुत करें !
(4) अंतिम संस्था के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि !
(5) अंतिम संस्था से प्राप्त स्थानातरण प्रमाण-पत्र 
(6) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के अतिरिक्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा मूल माइग्रेशन प्रमाण-पत्र !
(7) आयु संबधी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति !
(8) अ.पि.वर्ग / अनु.जाती / जनजाति / विकलांग / विशेष पिछड़ा वर्ग / अल्प संख्यक सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की 2 प्रमाणित प्रतिलिपियां !
(9) खेलों में विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि ( यदि कोई हो ) 
(10) 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो !
(11) आवेदन पत्र पर छात्र-छात्रा के पिता / संरक्षक के सही हस्ताक्षर होने चाहिए और उनका राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन होना आवश्यक है !
(12) स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों से उनके मूल प्रणाम-पत्र शुल्क जमा कराने के समय लिए जायेंगें ! छात्र अपनी अंक तालिका की पर्याप्त (कम से कम 5 ) फोटो प्रति अपने पास रखें !
(13) अंडर टेकिंग प्रपत्र के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने पर अपनी अंक तालिका की प्रमाणित प्रतिलिपि कार्यालय में तुरंत जमा करवानी होगी !